IPL 2021: पहले मैच में कोहली-मैक्सवेल से ज्यादा यह जोड़ी करेगी रनों की बारिश, आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी

Updated: Fri, Apr 09 2021 10:59 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व मशूहर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और उनके टीम के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सेवल के बारे में एक बड़ा बयान दिया है।

आकाश ने कहा है कि आईपीएल 2021 के पहले मैच में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी से ज्यादा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई की यह जोड़ी आरसीबी की जोड़ी पर कहीं ना कहीं भारी पड़ेगी।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा," सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मी की जोड़ी कहीं ना कहीं विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी से ज्यादा रन बनाएगी।  लेकिन ऐसा भी हो सकता है की कोहली अकेले ही रोहित और यादव से ज्यादा रन बना ले।"

यहां तक उन्होंने कहा कि दोनों टीमों से कोई एक-एक ओपनर 30 रनों से ज्यादा रन बनाएंगे। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 से बजे से चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें