IPL 2021: सूर्यकुमार यादव ने खोला राज, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने क्यों गए थे ईशान किशन
मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 9 विकेट की हार मिली। इस मैच में मुंबई की टीम टॉस हारकर पहले बल्लबेाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 131 रन बनाए।
इस दौरान मुंबई के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन जब अच्छे फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव से पहले बल्लेबाजी करने गए तो कई क्रिकेट फैंस इस बात से चौंक गए।
किशन इस मैच में ही संघर्ष करते हुए नजर आए और उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 6 रन ही बनाए। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 79 रनों की बड़ी साझेदारी की।
इसी बीच मैच खत्म होने के बाद एक खास बातचीच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने इस बात से पर्दा हटाया कि इस मैच में ईशान किशन को उनसे पहले क्यों भेजा गया।
उन्ंहोंने कहा,"ईशान किशन को उपर भेजना पूरी तरह से मैनेजमेंट का फैसला था और हम सबने यह सोचा था कि अगर एक बाएं हाथ का बल्लेबाज आउट होता है तो उसकी जगह कोई बाएं हाथ का ही बल्लेबाजी आएगा। मैं और वो पिछले कुछ सालों से एक जैसा ही काम कर रहे हैं इसलिए मैं इस बात से खुश था। हम दोनों ने यह फैसला किया था कि हम इसी प्रकार खेलेंगे और जैसा सब चाहते है उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे।"