IPL 2021 - सीजन के 22 मैच बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

Updated: Wed, Apr 28 2021 18:21 IST
IPL 2021 - top 5 Players with with most runs and most wickets after 22nd match (Image Source: Google)

आईपीएल का 22वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। एक नजर डालते हैं अभी तक हुए मैचों में ऑरेंज कप होल्डर सहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों के नाम पर।

1) शिखर धवन - दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज धवन ने अभी तक 6 मैचों में 2 अर्धशतक जमाते हुए 265 रनों के साथ ऑरेंज कप पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। इस दैरान धवन का स्ट्राइक रेट 140.21 रहा है और उनके बल्ले से 33 चौके और 5 छक्के निकलें है।

2) केएल राहुल - पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल 6 मैचों 240 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.03 रहा है। राहुल ने अभी तक 3 अर्धशतक जमाए है और उनके बल्ले से इस दौरान 20 चौके और 11 छक्के निकलें है। 

3) ग्लेन मैक्सवेल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक 6 मैच खेलें हैं जिसमें उनके बल्ले से कुल 223 रन निकलें है। अभी तक इस सीजन मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 145.75 का रहा है। मैक्सवेल ने अभी तक टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक जमाए है जिसमें 21 चौके और 10 छक्के निकलें है।

4) फाफ डु प्लेसिस - चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 5 मैचों में 138.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 214 रन बनाते हुए चौथे स्थान पर है। प्लेसिस ने इस दौरान 2 अर्धशतक भी जमाए है और इनके बल्ले से 21 चौके और 8 छक्के निकलें है।

5) जॉनी बेयरस्टो - इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का बल्ला इस साल बेहतरीन तरीके से चल रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने अभी तक इस सीजन में 5 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 211 रन बनाए है। अभी तक बेयरेस्टो का स्ट्राइक रेट 141.61 का रहा और उन्होंने अभी तक 15 चौके और 14 छक्के लगाने का कारनामा किया है।


आईपीएल  का 22वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। एक नजर डालते हैं अभी तक हुए मैचों में पर्पल कप होल्डर सहित सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के नाम पर।

1) हर्षल पटेल - विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले अनकैप्ड हर्षल पटेल ने 6 मैचों में ही 17 विकेट के साथ पर्पल कैप पर अपनी धाक जमा रखी है।

2) आवेश खान - इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज ही मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए आवेश खान ने अभी तक 6 मैचों 12 विकेट चटकाने का काम किया है।

3) राहुल चाहर - मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले भारत के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 5 मैचों में 9 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

4) क्रिस मॉरिस - राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर 5 मैचों में 9 विकेट के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

5) दीपक चाहर - इस लिस्ट में आखिरी नाम चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले दीपक चाहर का है। उन्होंने इस साल 5 मैचों में 8 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें