IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत से पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, इन खिलाड़ियों का ऑरेंज-पर्पल कैप पर कब्जा

Updated: Sat, Apr 17 2021 12:26 IST
Cricket Image for IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी जीत से पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, इन ख (Image Source: Google)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शुक्रवार (16 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल 2021 (IPL Points Table) के अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब को सिर्फ 106 रनों पर रोकने के बाद चेन्नई ने 28 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

इस जीत के साथ ही चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। धोनी की टीम आठवें नंबर से सीधा दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब को करारी हार से नुकसान हुआ है और वह सातवें नबर पर खिसक गई है। इस मुकाबले से पहले पंजाब तीसरे पायेदान पर थी। 

दो मैच में दो हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर पर है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगातार दो जीत के साथ टेबल मे टॉप पर बनी हुई है। 

ऑरेंज कैप

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मिलने वाली ऑरेंज कैप फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा के पास है। राणा ने 2 मैच में दो अर्धशतकों की बदौलत 137 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप

सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए मिलने वाली पर्पल कैप फिलहाल बैंगलोर के हर्षल पटेल के पास है। हर्षल ने पहले दो मैचों में 7 विकेट अपने खाते में डाले हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच में हर्षल ने 5 विकेट लिए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें