IPL 2021: इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज के पैर में लगी है रॉड लेकिन बनना चाहते है किसी IPL टीम के बल्लेबाजी सलाहकार

Updated: Mon, Nov 23 2020 16:35 IST
Mumbai Indians

हाल ही में आईपीएल के 13वें सीजन का समापन हुआ है जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर पांचवी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।  

अब आईपीएल के खत्म होने के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने यह इक्षा जताई है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह किसी आईपीएल टीम के बल्लेबाजी विशेषज्ञ के रूप में काम करना चाहते है। 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में एक खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें 2008 के आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा था लेकिन पैर में चोट के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से दूरी बना ली।

कांबली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मैं किसी भी टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकर के रूप में काम करने को तैयार हूँ। पिंडली में ऑपरेशन में कारण मैं सही से दौड़ नहीं पा रहा था ऐसे में मुझे 2008 का आईपीएल छोड़ना पड़ा। यहां तक कि मैंने मुंबई की रणजी टीम से भी दूरी बना ली और सन्यास ले लिया। मेरे बाएं पैर में अभी भी रॉड लगा हुआ है। मेरा सपना है कि मैं किसी एक आईपीएल टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी सलाहकार काम करूं। "

कांबली ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया। भारत के लिए उन्होंने 17 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 4 शतक की मदद से 1,084 रन बनाएं है। इसके अलावा उन्होंने 104 वनडे मैचों में 2,447 रन बनाने का कारनामा किया है। 

  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें