IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो पंजाब किंग्स को चैंपियन बना सकते हैं

Updated: Tue, Mar 01 2022 18:01 IST
Image Source: Google

Punjab Kings IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरने वाली पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक कोई भी आईपीएल टाइटल नहीं जीता है, लेकिन इस साल उन्होंने काफी मजबूत टीम बनाई है। ऑक्शन से उन्होंने शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, ओडेन स्मिथ, शाहरूख खान और अंडर19 के स्टार ऑलराउडंर राज बावा जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसके बाद अब ये टीम आईपीएल को जीतने की काफी बड़ी दावेदार नज़र आ रही है। यहीं वज़ह है कि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो पंजाब को इस साल असल मायनों में किंग्स बनाने का दम रखते हैं।

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

इस साल मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स की टीम ने 12 करोड़ रूपये में रिटेन किया था, जिसके बाद अब ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स की कप्तानी करता भी नज़र आएगा। मयंक अग्रवाल के लिए बिता कुछ समय बहुत ही शानदार रहा है, पिछले साल मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल के बाद अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन अगर स्ट्राइकरेट की बात की जाए तो मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल से काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। 

अग्रवाल सलामी बल्लेबाज़ है और अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत देने के लिए जाने जाते हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2020 में आईपीएल में शतक भी जड़ा था और अगर बात करें पिछले सीजन की, तो उनके बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 99 रनों की पारी देखने को मिली थी। इस साल उनके हाथों में ही टीम की कमान होगी ऐसे में इस बात में कोई शत नहीं कि ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स को अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के दम पर चैंपियन बना सकता है।

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अपनी आग उगलती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए रबाडा और नार्खिया की जोड़ी ने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए उस सुपर ओवर को कौन ही भूल सकता है जिसमें रबाडा ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ आंद्रे रसल को बोल्ड मारते हुए घुटनों पर बैठने के लिए मजबूर ही कर दिया था।

26 साल का ये गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज को अपनी तेज तर्रार गेंदों पर पवेलियन भेजने की काबिलियत रखता है। ऐेसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, कि कबिसो रबाडा पंजाब किंग्स के लिए इस साल बेहद ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होने वाले है, क्योंकि ये खिलाड़ी उन्हें चैंपियन बनाने की काबिलियत रखता है।

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा था, सनराइजर्स के लिए खेलते हुए बेयरस्टो ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर कई बार ऑरेंज आर्मी को अपने ही दम पर मैचों में जीत दिलवाई थी।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

जॉनी बेयरस्टो के पास विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा विकेटो के पीछे से भी मैच पलटने की काबिलियत हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी भी पंजाब की टीम को आईपीएल के इस सीजन में किंग बना सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें