IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना सकते हैं

Updated: Thu, Feb 24 2022 13:50 IST
Image Source: Google

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए आईपीएल का पिछला सीज़न बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा था, लेकिन अब ये टीम एक बार फिर पूरी तरह से तैयार चुकी है और आईपीएल टाइटल जीतने के लिए बेताब नज़र आ रही है। हैदराबाद की फ्रेंचाइज़ी ने मेगा ऑक्शन में 22 खिलाड़ियों की खरीदारी की थी, जिनमें निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनसन, राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी के नाम भी शामिल है। यहीं वज़ह है कि आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो इस साल ऑरेंज आर्मी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। 

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़ा दांव खेला है। मेगा ऑक्शन में ऑरेंज आर्मी ने इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ को 10.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। 

बता दें कि हाल ही में भारतीय दौरे पर निकोलस पूरन ने टी20 सीरीज के दौरान अपने बल्ले से काफी जलवे बिखेरे हैं। उन्होंने तीन मैचों में लगातार ही तीन पचासे जड़े जिससे ये तो साफ होता है कि पूरन पूरी फॉर्म में हैं। इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के पास भरपूर ताकत है, जिसके दम पर वो किसी भी मैच को अपनी टीम के पाले में करने का दम रखते हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि निकोलस सनराइजर्स के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं और उन्हें इस साल चैंपियन भी बना सकते हैं।  

केन विलियमसन (Kane Williamson)

ऑरेंज आर्मी ने कीवी कप्तान केन विलियमसन पर काफी भरोसा जताया है और उन्हें पूरे 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं। पिछले सीज़न में हैदराबाद की मैनेजमेंट ने टीम का खराब प्रदर्शन देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को बाहर का रास्ता दिखाया था और केन विलियमसन को कप्तान के रुप में चुना था, हालांकि इस फैसले का टीम के प्रदर्शन पर कुछ खास फर्क दिखा नहीं।

लेकिन ये साल दूसरा है और टीम के लिए विलियमसन इस साल को खास बना सकते हैं, क्योंकि इस कीवी कप्तान के पास अच्छा क्रिकेटिंग माइंड है और वो मैच की परिस्थितियों के साथ-साथ खिलाड़ियों के साथ भी अच्छे संबंध रखते हैं। केन विलियमसन टीम के लिए एंकर की भूमिका में नज़र आएंगे जिस वज़ह से वो ऑरेंज आर्मी के लिए बेहद ही खास खिलाड़ी साबित होने वाले हैं।

एडन मार्क्रम (Aiden Markram)

साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम को ऑरेंज आर्मी ने इस साल पूरे 2.6 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। एडन मार्क्रम टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाज़ी क्रम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वहीं इस खिलाड़ी के पास बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग से भी अपनी टीम के लिए योगदान देने की क्षमता है। बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर मार्क्रम ने भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने काफी अच्छी भी गेंदबाज़ी की थी।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

पिछले साल मार्क्रम पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने छह मैच में खेलते हुए लगभग 30 की औसत से 146 रन बनाए थे। गौरतलब है कि साल 2018 में इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के बेस्ट पांच खिलाड़ियों में से एक चुना गया था। मार्क्रम के पास अनुभवी और टैलेंट दोनों है ऐसे में साउथ अफ्रीका का ये बल्लेबाज़ सनराइजर्स को विनिंग टीम बनवाने में तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें