IPL 2022 : 3 टीम जो मेगा ऑक्शन में 'Baby AB' डेवाल्ड ब्रेविस को खरीद सकती हैं
IPL, एक ऐसा प्लेफॉर्म जहां युवा खिलाड़ियों को सिर्फ अपना टैलेंट दिखाने का ही नहीं, बल्कि अच्छी खासी रकम कमाने का भी मौका मिलता है। आईपीएल उस दरवाजे की तरह से जहां पर प्रदर्शन करके सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के यंग खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय किया है।
डेवाल्य ब्रेविस(Dewald Brevis), या कहें बेबी डी विलियर्स। इस साल अंडर19 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने धूंआ उठा दिया है। इस बल्लेबाज ने अब तक 6 पारियों में 506 रन बनाए हैं। जिसके दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं। ये खिलाड़ी डी विलियर्स का बड़ा फैन है और जब खेलता है तब भी एबी डीविलियर्स की याद दिला देता है। आईपीएल ऑक्शन(IPL Mega Auction) नज़दीक हैं। छोटे डी विलियर्स ने भी अपना नाम मेगा ऑक्शन में भेजा है, ऐसे में ये बात तय है कि इस खिलाड़ी के बारे में सभी फ्रेंचाइजी चर्चा जरूर कर रही होंगी, लेकिन हम आपको बताएंगे उन तीन फ्रेंचाइजी के बारे में जो इस खिलाड़ी का पाने के लिए पैसों की बारिश कर सकती हैं।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
पंजाब किंग्स, ऐसी टीम जो इस साल मेगा ऑक्शन में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरेगी। पंजाब की टीम जिस खिलाड़ी को चाहे उसे अपना बना सकती है। इस फ्रेंचाइजी ने सिर्फ मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिेटेन किया है। उन्होंने अपने कप्तान केएल राहुल तक को रिटेन नहीं किया, ऐेसे में अब उनके पास एक बार फिर अपनी टीम को मजबूत करने का मौका होगा। पिछले साल इस टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा था।
यहीं वजह है कि अब पंजाब की फ्रेंचाइजी डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल करने के मूड में नज़र आ सकती हैं और उन पर जमकर पैसा बहा सकती है। बता दें कि पंजाब किंग्स हर साल ही अपनी कोर टीम में काफी बदलाव करती है, लेकिन इस साल वो लंबे समय के लिए अपना एक मजबूत कोर तैयार कर सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल की सफल और एक से ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमों में शामिल हैं। ये टीम हर साल युवा खिलाड़ियों को मौका देती है। पिछले साल उन्होंने आईपीएल के दूसरे फेज में वेंकटेश अय्यर को मौका दिया था, जिसके बाद अय्यर ने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। इस साल उनकी निगाहें डेवाल्ड ब्रेविस पर होंगी। क्योंकि इस टीम ने पिछले साल अपने कमजोर मीडिल ऑर्डर के कारण काफी मुश्किलों का सामना किया था, अब ये फ्रेंचाइजी 'BABY AB' को अपने साथ जोड़कर इस परेशानी से पार पाने की कोशिश में होगी। ऐसे में ऑक्शन टेबल पर ये टीम भी ब्रेविस पर मोटी रकम खर्च करने को तैयार नज़र आ सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore)
इस आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम बिल्कुल ही अलग नज़र आएगी, क्योंकि इस साल ना तो विराट कोहली इस टीम के कप्तान होंगे और ना ही इस टीम का स्टार खिलाड़ी एबी डी विलियर्स टीम के साथ होगा। डी विलियर्स आरसीबी के लिए उतने ही जरूरी खिलाड़ी थे, जितने वो साउथ अफ्रीका की टीम के लिए थे। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले ली है। जिस वजह से अब उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा, हालांकि ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है लेकिन इसके बावजूद आरसीबी की टीम डेवाल्ड ब्रेविस की तरफ जरूर देखेंगी।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
डेवाल्ड ब्रेविस डी विलियर्स के बहुत बड़े फैन है और आरसीबी के लिए खेलने की इच्छा भी जता चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी के जलवे तो सभी फैंस अंडर19 वर्ल्ड कप में देख ही चुके हैं, वहीं जब ये खिलाड़ी बल्लेबाजी करता है तो डी विलियर्स की झलक साफ दिखती है। आरसीबी की टीम को अपने मीडिल ऑर्डर में ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत हैं। ऐसे में अगर ये फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में बेबी एबी पर पैसों उड़ाती नज़र आती है तो हैरानी वाली बात नहीं होगी।