VIDEO : हरप्रीत बराड़ पर कहर बनकर टूटे आंद्रे रसल, खड़े-खड़े लगाए गगनचुंबी छक्के

Updated: Fri, Apr 01 2022 23:05 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राईडर्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़ लिए हैं। पंजाब ने केकेआर को जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे केकेआर ने महज़ 14.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच में आंद्रे रसल नाम का तूफान आया और पंजाब को अपने साथ उड़ा कर ले गया।

रसल ने अंत तक नाबाद रहते हुए महज़ 31 गेंदों 70 रनों की तूफानी पारी खेली और केकेआर को आसान जीत दिला दी। इस दौरान रसल के बल्ले से 8 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके देखने को मिले। रसल ने सबसे पहले पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बराड़ को रिमांड पर लिया और पारी के 10वें ओवर में खड़े-खड़े 2 लंबे छक्के लगा दिए। रसल की पावर हिटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इन छक्कों को देखकर बराड़ सिर्फ निराश हो सकते थे क्योंकि रसल की पावर हिटिंग का उनके पास कोई जवाब नहीं था। रसल ने बराड़ की पिटाई करने के बाद बाकी गेंदबाज़ों को भी नहीं बख्शा और हमवतन ओडेन स्मिथ की भी जमकर कुटाई की। रसल ने स्मिथ के ओवर में 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 22 रन बनाए। हालांकि, इस ओवर में स्मिथ ने कुल 30 रन लुटाए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो पंजाब के लिए भानुका राजपक्षे के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ रनरेट को नहीं बढ़ा पाया। राजपक्षे ने पावरप्ले में गज़ब की हिटिंग दिखाते हुए सिर्फ 9 गेंदों में 31 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने शिवम मावी के एक ही ओवर में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 22 रन लूट लिए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें