IPL 2022 Auction: 3 टीमें जो मेगा ऑक्शन में अंडर-19 कप्तान यश धुल को खरीद सकती हैं

Updated: Thu, Feb 10 2022 18:37 IST
Image Source: Google

IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगा, जिसमें 590 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगेगी। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर घर वापस लौटी भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। जिनमें से एक है, कप्तान यश धुल (Yash Dhull)। 

यश ढुल की कप्तानी में ही भारतीय अंडर-19 टीम ने इस साल वर्ल्डकप जीता है, जिसके सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज़ ने अपनी बल्लेबाज़ी की काबिलियत दिखाई और शतकीय पारी खेली थी। उनका बेस प्राइज़ सिर्फ 20 लाख रुपये हैं, ऐसे में ऑक्शन में मौजूद सभी 10 फ्रेंचाइज़ी इस बल्लेबाज़ को फ्यूचर स्टार के रूप में देखकर टीम में शामिल करने पर विचार जरूर करेंगी। वहीं आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे उन तीन टीमों के नाम जो यश धुल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ा दावं खेल सकती है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

बीते कुछ सालों से ऐसा देखा गया है कि कोलकाता की टीम युवा खिलाड़ियों को काफी मौके देती रही है। कोलकाता की टीम से ही शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और शुभमन गिल जैसी खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया था। वहीं पिछले साल भी आईपीएल के सेकेंड फेज़ में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को मौका दिया था। ऑक्शन से पहले इस टीम ने आंद्रे रसल, सुनील नारेन, वरूण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया है। ऐसे में एक बार फिर केकेआर की टीम अंडर-19 के खिलाड़ियों पर बोली लगाती नज़र आ सकती है और यहीं वज़ह है कि यश धुल उनके रेडार में हो सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad)

सनराइजर्स की टीम में डेविड वॉर्नर और राशीद खान जैसे टी20 के धाकड़ बल्लेबाज़ थे, वहीं इस फ्रेंचाइज़ी ने युवाओं के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। सनराइजर्स ने केन विलियमसन के साथ-साथ दो अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दूल समद और उमरन मलीक को रिटेन किया है। वहीं ये टीम भी केकेआर की तरह युवाओं को मौका देने से बिल्कुल पीछे नहीं हटती। बीतें सीज़न हैदराबाद का प्रदर्शन बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा था, यहीं वज़ह है कि ये टीम भी फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों पर बोली लगाती नज़र आएंगी और इस बात के बहुत ज्यादा चांस है कि यश धुल के पीछे फ्रेंचाइज़ी दूसरी टीम्स के साथ बिडिंग वॉर करती नज़र आए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आईपीएल की सबसे पंसदीदा टीम आरसीबी (RCB) ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है। इस साल इस टीम की निगाहें एक बार फिर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने पर होंगी जिसके लिए उन्हें अपनी बैटिंग लाइन अप को मजबूत करना होगा। टीम के साथ इस साल स्टार बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स भी नहीं होंगे। यहीं वज़ह है कि ये फ्रेंचाइज़ी भी 20 लाख के बेस प्राइज़ वाले यश धुल को अपनी टीम में शामिल करने की रेस में सबसे आगे नज़र आ सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें