VIDEO : हार के जबड़े से जीत छीन लाए आवेश खान, 6 गेंदों में जितवा दिया लखनऊ को मैच

Updated: Mon, Apr 04 2022 23:48 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने सनराजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में लखनऊ के लिए जीत के हीरो रहे आवेश खान, जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर हैदराबाद के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा।

हालांकि, एक समय निकोलस पूरन और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी हैदराबाद को ये मैच जितवाती हुई नज़र आ रही थी लेकिन आवेश खान के 18वें ओवर में पूरी कहानी बदल गई। अगर हम ये कहें कि आवेश खान ने 6 गेंदों में हैदराबाद से मैच छीन लिया तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। जब आवेश खान अपना आखिरी ओवर करने के लिए आए तो हैदराबाद को 18 गेंदों में 33 रन की दरकार थी और ऐसा लग रहा था कि ये रन आसानी से बन जाएंगे।

ऐसे में जब आवेश को 18वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का लग गया तो लखनऊ के खेमे में खलबली सी मच गई लेकिन इसके बाद जब आवेश ने तीसरी बॉल पर पूरन का विकेट लिया और अगली ही गेंद पर खतरनाक हिटर अब्दुल समद को पवेलियन भेजा तो ये मैच पूरी तरह से लखनऊ की तरफ झुक गया। इस ओवर में आवेश ने पहली बॉल पर छक्का खाने के बावजूद सिर्फ 7 रन दिए औऱ वो मैच के हीरो बन गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आवेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में दो जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और अब केएल राहुल की टीम जिस लय में खेल रही है, सचमुच इस टीम को रोकना विरोधी टीमों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें