IPL में बायो बबल तोड़ा तो खैर नहीं, बीसीसीआई लगा सकता है बैन
आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने जा रहा है और दुनियाभर के फैंस इस टूर्नामेंट का इंतज़ार कर रहे हैं। मगर इस बहुप्रतीक्षित लीग के आगाज़ से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस टूर्नामेंट के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। नए प्रोटोकॉल के मुताबिक बीसीसीआई ने कहा है कि अगर खिलाड़ियों के परिवार का कोई सदस्य या मैच अधिकारी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है, तो उस खिलाड़ी को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
नए नियमों के मुताबिक, यदि कोई टीम जानबूझकर किसी बाहरी व्यक्ति को टीम के बबल में आने देती है, तो उसे पहली चूक के लिए 1 करोड़ रुपये तक की सजा हो सकती है और बाद में चूक होने पर टीम के टैली से एक या दो अंक की कटौती हो सकती है।
बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "कोविड-19 महामारी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए किए गए उपायों के लिए इन परिचालन नियमों के अधीन प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सहयोग, प्रतिबद्धता और पालन सर्वोपरि है।"
बीसीसीआई ने आगे बढ़कर स्पष्ट रूप से ये भी उल्लेख किया है कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो क्या होगा। अगर कोई खिलाड़ी पहली बार बबल तोड़ता है तो,उस खिलाड़ी को एक बार फिर सात-दिवसीय क्वारंटाइन में जाना होगा, और जितने मैचों में वो बाहर रहेंगे उन मैचों के लिए उन्हें भुगतान नहीं किया जाएगा।
इसके बाद अगर कोई खिलाड़ी दूसरी बार नियम तोड़ता है तो, खिलाड़ी को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा और उसे उस मैच के लिए कोई वेतन नहीं मिलेगा। और अगर तीसरी बार ये अपराध किया जाता है, तो खिलाड़ी को टीम से हटा दिया जाएगा और फिर फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट की मांग नहीं कर पाएगी।