DC vs SRH - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम
आईपीएल 2022 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि पॉइटंस टेबल पर डीसी की टीम 7वें स्थान पर मौजूद है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5वें पायदान पर काबिज है।
DC vs SRH: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - गुरुवार, 05 मई 2022
समय - भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे
जगह - ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
DC vs SRH: Match Preview
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला गंवाने के बाद सनराइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, लेकिन टीम के लिए पॉजिटिव साइन उनकी बल्लेबाज़ी रहेंगी। टूर्नामेंट में अब टीम का टॉप ऑर्डर समेत मिडिल ऑर्डर भी फॉर्म में लौटता दिख रहा है। मिचेल मार्श और ऋषभ पंत तीसरे और चौथे नंबर पर टीम के लिए अहम साबित होंगे।
पिछले मैच में डीसी के सभी गेंदबाज़ी काफी महंगे साबित हुए थे। शार्दुल ठाकुर एकलौते गेंदबाज़ थे, जिन्हें सफलता मिली थी लेकिन उनका इकोनॉमी रेट में 10 के करीब रहा था। ऐसे में टीम के सभी गेंदबाज़ों को जिम्मेदारी उठानी होगी और सटीक लाइन लेंथ के साथ विपक्षी बल्लेबाज़ों पर प्रेशर बनाना होगा।
इस सीज़न सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अच्छा कमबैक किया है। केन विलियमसन के साथ युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। वहीं राहुल त्रिपाठी भी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। एडेन मार्कराम ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की है। वहीं निकोलस पूरन ने पिछले मैच में 33 बॉल पर 64 रनों की पारी खेली थी।
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाज़ी टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा बेहतरीन यूनिट में से एक रही है। उमरान मलिक, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और मार्को यानसेन की चौकड़ी ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया है। ऐसे में उन्हें उम्मीद होगी कि डीसी के खिलाफ भी उनके गेंदबाज़ टीम को जीत के पार ले जाए।
DC vs SRH कौन होगा, किस पर भारी?
दोनों ही टीम पिछला मैच हारने के बाद एक दूसरे से भिड़ती नज़र आएंगी, लेकिन तुलना करने पर सनराइजर्स की टीम ज्यादा बेहतर और बैलेंस नज़र आ रही है।
DC vs SRH: Head-to-Head:
कुल - 20
दिल्ली कैपिटल्स - 08
सनराइजर्स हैदराबाद - 11
ड्रॉ - 01
DC vs SRH टीम न्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद - पिछले मैच में वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे, लेकिन उनकी फिटनेस पर अब तक कोई भी जानकारी टीम की तरफ से शेयर नहीं की गई है।
DC vs SRH: संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत(कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन(कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), शशांक सिंह, जे सुचित / श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
DC vs SRH: Fantasy XI:
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, निकोलस पूरन
बल्लेबाज - डेविड वार्नर (उपकप्तान), राहुल त्रिपाठी (कप्तान), केन विलियमसन, मिशेल मार्श
ऑलराउंडर- एडेन मार्कराम
गेंदबाज- कुलदीप यादव, थंगारासु नटराजन, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर