IPL 2022: दिनेश कार्तिक-ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा अर्धशतक, आरसीबी ने दिल्ली को दिया  190 रनों का लक्ष्य

Updated: Sat, Apr 16 2022 21:45 IST
Image Source: Google

IPL 2022: दिनेश कार्तिक (नाबाद 66) और मैक्सवेल (55) की ताबड़तोड़ पारी की वजह से यहां वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 190 रनों का लक्ष्य दिया। बैंगलोर ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम की ओर से कार्तिक और शाहबाज ने 52 गेंदों में नाबाद 97 रनों की शानदार सोझदारी की। दिल्ली की ओर से शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं, क्योंकि उन्होंने 6.2 ओवरों में 40 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए। इस दौरान, अनुज रावत (0), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (8) और विराट कोहली (12) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच, ग्लेन मैक्सवेल और सुयश प्रभुदेसाई ने लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। वहीं, 9वां ओवर डालने आए कुलदीप यादव की गेंदों पर मैक्सवेल ने 23 रन बटोर लिए। लेकिन प्रभुदेसाई (6) पटेल के शिकार बन गए, जिससे उनके और मैक्सवेल के बीच 19 गेंदों पर 35 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। बैंगलोर का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 75 रन बन गए।

छठे नंबर पर आए शाहबाज अहमद ने मैक्सवेल का साथ दिया। मैक्सवेल 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन कुलदीप ने मैक्सवेल को सात चौके और दो छक्कों की मदद से 33 गेंदों में 55 रन बनाकर ललित यादव के हाथों कैच आउट करा दिया, जिससे आरसीबी ने 11.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर 92 रन बनाए। सातवें स्थान पर आए दिनेश कार्तिक और शाहबाज ने बीच के ओवरों में संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। 13 ओवरों में दोनों ने टीम का स्कोर 100 पर पहुंच दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को 16 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 120 रन पर पहुंचा दिया। 18वां ओवर करने आए मुस्तफिजुर रहमान को कार्तिक ने लगातार चार चौके और दो छक्के मारकर 26 रन बटोर लिए, जिससे उन्होंने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। कार्तिक और शाहबाज ने 20वें ओवर में कुलदीप की गेंदों पर 17 रन बनाए, जिससे आरसीबी का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 189 रन पर पहुंच गया। कार्तिक (66) और शाहबाज (32) के बीच 52 गेंदों में नाबाद 97 रनों की शानदार सोझदारी हुई। अब दिल्ली को जीतने के लिए 190 रन बनाने होंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें