IPL Final: जोस बटलर गए टूट, शेन वॉर्न को यादकर लगे फूट-फूटकर रोने

Updated: Sun, May 29 2022 23:00 IST
Jos Buttler crying

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर दिग्गज शेन वार्न को याद करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। राजस्थान रॉयल्स ने अबतक और एकमात्र आईपीएल का खिताब 2008 में शेन वॉर्न की ही कप्तानी में जीता है। वार्न दुखद रूप से इस साल की शुरुआत में इस दुनिया को छोड़कर चले गए। थाईलैंड में छुट्टी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन हो गया था। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स अपने 'फर्स्ट रॉयल' वार्न को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बटलर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें फैंस ने इंग्लैंड के बल्लेबाज की भावनात्मक प्रतिक्रिया पर रिएक्शन दिया है। इससे पहले, आरआर टीम मैनेजर रोमी भिंडर ने भी वार्न के प्रति बटलर के दिल को छू लेने वाले गेस्चर को याद किया था। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे बटलर ने वॉर्न की एक तस्वीर को हाई-फाइव देते हुए उन्हें लीजेंड कहा था।

रोमी भिंडर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स द्वारा पोस्ट किए गए एक श्रद्धांजलि वीडियो में कहा था, 'हमने उसकी एक तस्वीर लगाई है जिसमें उसका हाथ बढ़ा हुआ है। कुछ दिनों पहले, मैंने जोस को उसे हाई-फाइव देते हुए देखा था।'

एक यूजर ने लिखा, 'दिग्गज शेन वार्न के बारे में बात करते हुए रोते हुए जोस बटलर।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जोस बटलर दिवंगत शेन वार्न के बारे में बात करते हुए इंटरव्यू के दौरान टूट गए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जोस बटलर ने कहा शेन वॉर्न बहुत गर्व के साथ हमारी ओर देख रहे होंगे।'

यह भी पढ़ें: जानें IPL टीमें कैसे कमाती हैं पैसा? विनिंग प्राइज है केवल 20 करोड़

वहीं अगर आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें