KKR vs PBKS: केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन XI

Updated: Fri, Apr 01 2022 19:07 IST
IPL 2022 KKR vs PBKS

IPL 2022 KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 8वां मैच खेला जा रहा है। केकेआर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स के प्लेइंग इलेवन में दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी हुई है। कगिसो रबाडा का ये पंजाब किंग्स के लिए पहला मैच होगा।

वहीं केकेआर की टीम की प्लेइंग इलेवन में शेल्डन जैक्सन की जगह शिवम मावी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। केकेआर और पंजाब की टीम इस मैच में एक-एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है।

वहीं अगर दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर को अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 3 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं पंजाब किंग्स ने अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शिवम मावी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्रार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें