KKR vs RR - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Mon, May 02 2022 13:00 IST
KKR vs RR Cricketnmore

आईपीएल 2022 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि जब आखिरी बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब राजस्थान रॉयल्स ने मैच जीता था। 

KKR vs RR: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - सोमवार, 02 मई 2022
समय -  भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे
जगह - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई  

KKR vs RR Match Preview:

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। केकेआर का कोई भी बल्लेबाज़ फॉर्म में नज़र नहीं आ रहा है। दो बार टूर्नामेंट जीतने वाली टीम अपने पिछले 5 मैच लगातार हारने के बाद पॉइंट्स टेबल पर आठवें पायदान पर संघर्ष कर रही है।

केकेआर की प्लेइंग इलेवन में अफगानी ऑलराउंडर मोम्मद नबी की एंट्री हो सकती है। ये हरफनमौला खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों के साथ केकेआर के लिए कारगर साबित हो सकता है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। जोस बटलर विस्फोटक अंदाज ने रन बनाते नजर आ रहे हैं वही देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने उनका अच्छा साथ निभाया है।

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की ताकत उनकी गेंदबाज़ी रही है। युवा कुलदीप सेन ने अपनी तेज तर्रार गेंदों के साथ बढ़िया लाइन लेंथ पर गेंदबाज़ी की है। वहीं युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने मिडिल ओवर्स में विपक्षी बल्लेबाज़ों को फंसाया है। ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा की पेस जोड़ी ने टीम के लिए लगातार विकेट चटकाएं हैं।

KKR vs RR कौन होगा, किस पर भारी?

इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की तुलना की जाए तो संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ज्यादा मजबूत और बैलेंस दिख रही है। यही वज़ह है इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम फेवरेट रहेंगी।

KKR vs RR Head-to-Head:

कुल - 25
कोलकाता नाइट राइडर्स - 13
राजस्थान रॉयल्स - 12

KKR vs RR टीम न्यूज

दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

KKR vs RR संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स - एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन / मोहम्मद नबी, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा

राजस्थान रॉयल्स - जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

KKR vs RR Fantasy XI:

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन
बल्लेबाज - देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन, टिम साउथी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें