MI vs LSG - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Sun, Apr 24 2022 15:31 IST
Cricketnmore

आईपीएल 2022 का 37वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े के स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए यह सीज़न एक बुरे सपने जैसा रहा है, वहीं लखनऊ की टीम ने मिला जुला प्रदर्शन किया है।

MI vs LSG: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – रविवार, 24 अप्रैल, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 7: 30 बजे
जगह – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

MI vs LSG Match Preview

मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइनअप काफी खराब फॉर्म में नज़र आ रही है। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ हर मैच में रन बनाने में नाकाम रहा है। ऐसे में सभी की निगाहें टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी होंगी। 

इस सीज़न बल्लेबाज़ी की तरह मुंबई की गेंदबाज़ी भी काफी कमजोर नज़र आई है। एमआई के गेंदबाज़ विकेट चटकाने में नाकाम साबित हुए हैं, वहीं उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ अहम मौकों पर काफी रन भी लीक भी किये हैं। बता दें कि कमजोर गेंदबाज़ी अटैक के कारण टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी बेरंग नज़र आए हैं। 

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए टीम के सभी बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत दिख रहा है। वहीं इस मैच में मार्कस स्टोइनिस गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। 

गेंदबाज़ी की बात करें तो लखनऊ के गेंदबाज़ों ने भी टूर्नामेंट में काफी प्रभावित किया है, वहीं स्टार युवा गेंदबाज़ आवेश खान ने अहम मौकों पर विकेट चटकाए हैं। 
 
MI vs LSG: कौन होगा, किस पर भारी?

इस सीज़न मुंबई इंडियंस की टीम बेरंग नज़र आई है। टीम ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही समस्याओं का सामना किया है। यही वज़ह है इस मैच में लखनऊ की टीम मुंबई इंडियंस के मुकाबले ज्यादा बैलेंस नज़र आ रही है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम फेवरेट है।

MI vs LSG Head-to-Head

कुल - 1
मुंबई इंडियंस - 0
लखनऊ सुपर जायंट्स - 1

MI vs LSG टीम न्यूज

दोनों ही टीम के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

MI vs LSG संभावित प्लेइंग XI 

मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस/टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई

MI vs LSG Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर- केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर- जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज - रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, अवेश खान

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें