'कैश नहीं था मैंने क्रेडिट कार्ड दिया और नर्वस था, उसने मुझे पहचाना ही नहीं कि मैं विराट कोहली हूं'

Updated: Wed, May 11 2022 12:59 IST
Virat Kohli

Virat Kohli Thom's Bakery: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी इनसाइडर में Mr Nags के साथ बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान विराट ने खुदसे जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए और जमकर मस्ती की। विराट कोहली ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया जिसमें उन्हें किस

विराट ने कहा, 'अनुष्का शर्मा बैंगलोंर में काफी रही हैं। बैंगलोर में उनके कई सारे दोस्त और ढेर सारी यादे हैं।' विराट ने बैंगलोर की फेमस THOM'S बेकरी का नाम लेते हुए कहा, 'अनुष्का ने मुझे वहां के फेमस पफ्स के बारे में बताया था। बैंगलोर में वो काफी फेमस है। मैं THOM'S बेकरी में गया मैंने टोपी और मास्क पहनी थी और सिक्योरिटी से कहा कि तुम कार में ही रहो।

मेरे पास परफेक्ट मौका था कि मैं आम जनता की तरह THOM'S बेकरी में जाकर एक्सपीरियंस करूं। वहां किसी ने भी नोटिस नहीं किया कि मैं कौन हूं। ये काफी अच्छी फीलिंग थी। फिर मैंने पफ्स ऑर्डर करवाकर उन्हें पैक करवाया। मैं काउंटर पर गया और नर्वस हो गया क्योंकि मेरे पास क्रेडिट कार्ड था कैश नहीं था।

क्रेडिट कार्ड पर मेरा नाम लिखा था। मैं नर्वस था कि अगर कुछ भी होता है तो मैं तुरंत अपने सिक्योरिटी को फोन करके ऊपर बुलाऊंगा। मैंने काउंटर पर अपना क्रेडिट कार्ड दिया। लेकिन, तब मुझे पता चलता कि THOM'S बेकरी क्यों फेमस है उसने क्रेडिट कार्ड लिया स्वैप किया उसे कोई मतलब नहीं कि किसका क्रेडिट कार्ड है। ये वो मौका था जब मुझे वहां पर किसी ने नहीं पहचाना था।'


'
विराट कोहली क्या आपको पालतू जानवर पसंद हैं? जिसपर विराट कहते हैं-हां मुझे पालतू जानवर पसंद हैं। विराट से पूछा जाता है कि आपके पास कौन से पेट्स हैं? जिसपर कोहली कहते हैं घर पर हमारे एक भी पेट्स नहीं है क्योंकि हमारे पास उनकी केयर करने के लिए वक्त नहीं है।

जिसपर मिस्टर नैग्स विराट कोहली की टांग खींचते हुए कहत हैं, 'पर हाल ही टीवी पर देखा गया है कि आपके पास दो डक हैं (विराट कोहली लगातार 2 मैचों में 0 यानी गोल्डन डक पर आउट हुए थे)' विराट कोहली ने जिसपर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे करियर में कभी ऐसा हुआ होगा इसी वजह से मैं हंसा क्योंकि अब मेरे करियर में लगभग सब चीजें हो चुकी हैं।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं विराट कोहली से पूछा गया कि आप एबी डी विलियर्स को कितना मिस करते हैं? जिसपर विराट ने कहा, 'मैं उन्हें काफी मिस करता हूं वैसे तो हम अक्सर बातें किया करते हैं। मैं उनके टच में हूं वो आरसीबी के साथ दिल से जुड़े हुए हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें