IPL 2022: जोस बटलर ने ठोका तूफानी शतक, राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराया

Updated: Fri, Apr 22 2022 23:42 IST
Cricket Image for IPL 2022: जोस बटलर ने ठोका तूफानी शतक, राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन (Image Source: Google)

आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर शुक्रवार (22 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था जिसे RR की टीम ने15 रनों से जीत लिया है।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रनों की शानदार साझेदारी की। राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के दौरान जोस बटलर ने 65 बॉल पर 9 चौके और 9 छक्के की मदद से 116 रन बनाए, वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल ने 35 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। 

सलामी बल्लेबाज़ों के अलावा टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अंतिम ओवरों में धाकड़ अंदाज में बल्लेबाज़ी की और महज 19 बॉल पर 242 के स्ट्राइकरेट से 46 रन ठोक दिए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ललित यादव और खलील अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।

223 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद राजस्थान के स्टार गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम को पहला झटका दिया जो कि दिल्ली को डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। वॉर्नर के आउट होने के बाद सरफराज खान(01) भी अगले ही ओवर में अश्विन की बॉल पर आउट हो गए और पावरप्ले में ही टीम को दो झटके लग गए।

सलामी बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और बड़े शॉट खेलते हुए 24 गेंदों पर 44 रन बनाए लेकिन लगातार बढ़ रहे रन रेट के कारण पंत हवाई फायर करते हुए अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान के आउट होने के बाद टीम ने लगातार ही अपने विकेट गंवाए जिस वज़ह से टीम यह मैच 15 रनों से हार गई।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए अंतिम ओवरों में ललित यादव ने 37 और रौवमैन पॉवेल 36 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन, आर अश्विन ने दो और मैकॉय के साथ चहल ने एक- एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें