'समझ में नहीं आया केएल राहुल बीच के ओवरों में 1 और 2 रन क्यों ले रहा था'

Updated: Thu, May 26 2022 16:16 IST
KL Rahul

भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने केएल राहुल (KL Rahul) की पारी पर रिएक्शन दिया है और कहा है कि LSG के कप्तान को थोड़ा पहले अटैक करना शुरू कर देना चाहिए था। डोडा गणेश ने कहा कि केएल राहुल को 9वें और 14वें ओवर के बीच अधिक जोखिम उठाना चाहिए था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने केएल राहुल की धीमी पारी देखने के बाद उनकी पारी की तुलना रजत पाटीदार की पारी से करते हुए लिखा, 'इन दो विपरीत पारियों ने खेल के भाग्य का फैसला किया। बीच के ओवरों में केएल राहुल 1 और 2 रन ले रहे थे ये समझ के परे था। आपके पास सभी शॉट हैं लेकिन फिर भी आप इसे खेलना नहीं चाहते हैं?'

वहीं रवि शास्त्री ने भी रिएक्शन देते हुए स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'उन्हें थोड़ा पहले जाना चाहिए था। कभी-कभी, आप बहुत लंबा इंतजार करते हैं लेकिन यहां, 9वें और 14वें ओवर के बीच उन्हें किसी ऐसे गेंदबाज को टारगेट करना चाहिए था जिसे निशाना बनाया जा सके। खासकर उस साझेदारी के दौरान उन्हें ऐसा करना ही चाहिए था।'

रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'जब हुड्डा और राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे लगता है कि भले ही उन्होंने जितना अच्छा किया हो लेकिन, केएल राहुल थोड़ा और चांस ले सकते थे क्योंकि हुड्डा भी गेंद को हिट करने के लिए जा रहे थे। थोड़ा और चांस लेना चाहिए था उन्हें वो 9वें और 13वें ओवर के बीच किसी को निशाना बना सकते थे क्योंकि अंत में हर्षल पटेल वापस गेंदबाजी के लिए आने वाले थे।'

रवि शास्त्री ने कहा, 'अगर उस वक्त वो रनरेट को नीचे ले आते तो इससे आरसीबी थोड़ा परेशान हो सकती थी।  बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स को आरसीबी के खिलाफ 14 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली से मिलने मैदान में कूदा फैन, कंधे पर टांगकर ले गई पुलिस

इस करारी हार के बाद केएल राहुल की टीम लखनऊ का आईपीएल 2022 का सफर खत्म हो गया है। वहीं आरसीबी की टीम क्वालीफाइर 2 में प्रवेश कर गई। क्वालीफाइर 2 मुकाबले में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होना है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 मई को विजेता टीम को फाइनल मुकाबला खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें