RCB vs RR - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Tue, Apr 26 2022 13:39 IST
RCB vs RR Cricketnmore

आईपीएल 2022 का 39वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न यह दोनों ही टीम दूसरी बार आमने-सामने होंगी। बता दें कि पिछले मैच में रॉयल चैंलेजर्स की टीम ने बाजी मारी थी।

RCB vs RR: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – मंगलवार, 26 अप्रैल, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 7: 30 बजे
जगह – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

RCB vs RR Match Preview

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम काफी शानदार फॉर्म में नज़र आई है, लेकिन पिछले मैच में यह टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज़ 68 रनों पर सिमट गई थी। ऐसे में अब आरसीबी कुछ बदलाव करने की तरफ देख सकती है। राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली ओपनिंग करने नज़र आ सकते हैं, वहीं अनुज रावत की जगह महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

इस सीज़न आरसीबी का टॉप ऑर्डर ज्यादा रन नहीं बना सका है, ऐसे में राजस्थान के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाज़ों को ज्यादा जिम्मेदारी उठानी होगी। सभी की निगाहें पावरप्ले के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी पर रहेगी।

राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर बैटिंग लाइनअप को लीड कर रहे है। वहीं संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल और शिमरोन हेटमायर ने उनका भरपूर सर्मथन किया है। राजस्थान की बल्लेबाज़ी उनकी ताकत बनकर सामने आई है। 

इस सीज़न बल्लेबाज़ों की तरफ राजस्थान के गेंदबाज़ों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया है। वहीं अश्विन और चहल की जोड़ी ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ों को फंसाया है।

RCB vs RR: कौन होगा, किस पर भारी?

आईपीएल 2022 में RR की टीम RCB से ज्यादा बैलेंस नज़र आई है। यही वज़ह है इस मैच में राजस्थान की टीम फेवरेट मानी जा रही है। 

RCB vs RR Head-to-Head

कुल - 23
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 13
पंजाब किंग्स - 10

RCB vs RR टीम न्यूज

दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

RCB vs RR संभावित प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत / महिपाल लोमरोर, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स - जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेय मैकॉय/जिमी नीशम, युजवेंद्र चहल

RCB vs RR Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक, जोस बटलर, संजू सैमसन
बल्लेबाज - फाफ डू प्लेसिस, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज- जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें