IPL 2022: गायकवाड़-कॉनवे ने खेली तूफानी पारी, चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया 202 रन का विशाल स्कोर

Updated: Sun, May 01 2022 21:31 IST
IPL 2022: गायकवाड़-कॉनवे ने खेली तूफानी पारी, चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया 202 रन का विशाल स्कोर (Image Source: Google)

ऋतुराज गायकवाड़ (99) डेवोन कॉनवे (नाबाद 85) की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 203 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। चेन्नई ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम की ओर से गायकवाड़ और कॉनवे ने 107 गेंदों में 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने दो विकेट लिया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 40 रन बनाए। इस दौरान, सीएसके की नई सलामी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वहीं, गायकवाड़ ने तेज से रन बनाते हुए 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों पर जमकर हमले किए और टीम को 10 ओवरों में 85 रनों पर पहुंचा दिया।

11वें ओवर में मार्करम की गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम के स्कोर बिना नुकसान के 100 के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ सीजन में पहली बार सीएसके की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की। वहीं, गायकवाड़ ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखते हुए चौके और छक्कों की बारिश कर दी, जिससे 13 ओवरों के बाद बिना विकेट गंवाए चेन्नई ने 123 रन बनाए।

इस बीच, कॉनवे ने भी मार्को जानसेन की गेंद पर छक्का मारकर 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे चेन्नई का स्कोर 15 ओवरों के बाद 153 रनों पर पहुंच गया। 17.5 ओवर में गायकवाड़ छह चौके और छह छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 99 रन बनाकर नटराजन के शिकार बन गए, जिससे चेन्नई को 182 रनों पर पहला झटका लगा।

20वें ओवर में नटराजन ने कप्तान एमएस धोनी (8) को आउट कर सिर्फ 11 रन दिए, जिससे चेन्नई ने दो विकेट खोकर 202 रन बनाए। कॉनवे (आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 55 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए) और रवींद्र जडेजा (1) नाबाद रहे। अब हैदराबाद को जीतने के लिए 203 रन बनाने होंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें