इधर शाहरुख खान का हुआ काम तमाम, उधर झूम उठीं सुहाना खान, देखें VIDEO

Updated: Fri, Apr 01 2022 22:50 IST
suhana khan IPL

KKR vs PBKS: आईपीएल 2022 के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैदान पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस मैच में खिलाड़ियों से ज्यादा चर्चा केकेआर के मालिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और उनके बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने बटोरी। आर्यन और सुहाना को चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ स्टेंड में स्पॉट किया गया। सुहाना खान पूरे मैच के दौरान एक्टिव मोड में नजर आईं।

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर शाहरुख खान जिनका नाम केकेआर के मालिक और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से ही प्रेरित है जैसे ही उनका विकटे गिरा वैसे ही सुहाना खान का रिएक्शन देखने लायक था। सुहाना खान के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और वो खुशी से झूम उठीं।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शाहरुख खान 0 पर आउट हुए थे जिसके बाद सुहाना खान ने काफी देर तक केकेआर टीम को चीयर करने के लिए ताली बजाई थी। इससे पहले आईपीएल ऑक्शन के दौरान भी सुहाना खान को देखा गया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पंजाब किंग्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.2 ओवर में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई। केकेआर के लिए उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया जिसके दमपर उसने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: 'ड्रग माफिया IPL का आनंद उठाते हुए', आर्यन खान और अनन्या पांडे हुए बुरी तरह से ट्रोल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें