'कोहली के वीडियो देखकर बदला मेरे बेटे का रवैय्या', मां ने खुद किया बेटे की हरकतों का खुलासा

Updated: Tue, May 17 2022 00:03 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस समय खराब बल्लेबाजी फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वो दुनियाभर के युवा खिलाड़ियों के लिए एक स्टार आइकन बने हुए हैं। इस आईपीएल सीज़न में भी विराट कोहली युवा खिलाड़ियों से काफी बातचीत करते हुए देखे गए हैं और कोहली से प्रेरित होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में साईं सुदर्शन का नाम भी शामिल है।

 इस सीज़न में सुदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और वो बल्ले से भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने इस सीजन में अब तक पांच मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 145 रन बनाए हैं। इस दौरान पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 65 रनों की पारी भी खेली थी। साईं बेशक इस आईपीएल में धमाल मचा रहे हों लेकिन शुरू से वो अपनी फिटनेस को लेकर इतने सीरियस नहीं थे और इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद साईं की मां ने किया है।

साई की मां खुद एक स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच हैं और उनका कहना है कि उनके बेटे की फिटनेस में कोहली की भूमिका काफी अहम रही है। ऊषा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान बताया, "बहुत से छोटे बच्चों की ये मानसिकता होती है, 'मैं सिर्फ बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी लेना चाहता हूं'। साईं अपने शुरुआती वर्षों में भी ऐसे ही थे और फिर उन्होंने खुद को बदल लिया। उन्होंने विराट कोहली के कई वीडियो देखे और कोहली के वीडियो देखकर मेरे बेटे का रवैय्या बदल गया।”

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आगे बोलते हुए ऊषा ने कहा, “उसके बाद से, उन्होंने मेरे साथ गंभीरता से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया। महामारी के दौरान, उन्होंने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की, और इन दो वर्षों के दौरान, वो मेरा काफी कान चबाते थे, पूछते थे, 'हम इस तरह से प्रशिक्षण क्यों लेते हैं? हम उस तरह से प्रशिक्षण क्यों नहीं लेते? इससे क्या फायदा होता है?’ वो बहुत सारे सवाल पूछते थे।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें