Steve Smith को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें,रातों-रात बना सकती हैं करोड़पति

Updated: Mon, Jan 30 2023 14:28 IST
Steve Smith IPL

Steve Smith IPL: सैम कुर्रन से लेकर बेन स्टोक्स तक कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी रहे जिनपर IPL 2023 ऑक्शन के दौरान जमकर धनवर्षा हुई। हालांकि, स्टीव स्मिथ इस ऑक्शन के दौरान एक ऐसा नाम रहा जिसे खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस साल खेली गई बिग बैश लीग में जमकर रन बरसाए हैं। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने बतौर ओपनर बैक टू बैक 2 शतक जड़े वहीं तीसरी पारी में उनके बल्ले से 66 रनों की धुआंधार पारी निकली। स्टीव स्मिथ के BBL में प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस का ये कहना है कि अब अगर आईपीएल ऑक्शन होता तो फिर स्टीव स्मिथ को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश कर देतीं। इन 3 में से कोई एक टीम आने वाले टाइम में स्टीव स्मिथ को खरीदने के बारे में विचार कर सकती है।

चैन्नई सुपर किंग्स: इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि IPL 2023 धोनी के करियर का लास्ट आईपीएल हो सकता है। रवींद्र जडेजा को धोनी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था लेकिन, कप्तानी का बोझ ने जडेजा के प्रदर्शन पर काफी ज्यादा असर डाला जिसके चलते जडेजा ने बीच आईपीएल कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीएसके मैनेजमेंट स्टीव स्मिथ पर दांव लगा सकती है।

पंजाब किंग्स: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम शिखर धवन की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। ऐसे में पंजाब किंग्स स्टीव स्मिथ को खरीदने के बारे में विचार कर सकती है। स्टीव स्मिथ के रूप में पंजाब की टीम को ना केवल क्वालीटि खिलाड़ी मिलेगा बल्कि एक ऐसा कप्तान मिलेगा जिसपर वो भविष्य को ध्यान में रखकर अपनी टीम क्रिएट कर सकते हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने अबतक एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।

यह भी पढ़ें: IND VS AUS: 3 खिलाड़ी जिन्हें शायद ही मिले प्लेइंग 11 में मौका, कर सकते हैं बेंच गर्म

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरसीबी की टीम ने अबतक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल करके टीम की किस्मत बदलने के बारे में विचार कर सकती है। स्टीव स्मिथ को कप्तानी करने का अच्छा अनुभव भी है। स्टीव स्मिथ ने 103 आईपीएल मैचों में 34.51 की औसत से 2485 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें