IPL 2023 Final: 28 मई के दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, अब 29 मई को खेला जाएगा आईपीएल फाइनल

Updated: Sun, May 28 2023 23:28 IST
Image Source: Google

IPL 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार (28 मई) को खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते खेल संभव नहीं हो पाया और अब ये फाइनल मुकाबला 29 मई यानि रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। अहमदाबाद में शाम से ही इतनी तेज़ बारिश हुई कि टॉस भी संभव नहीं हो पाया और बारिश की आंख मिचौली के बीच आखिरकार अंपायर्स ने फैसला किया कि ये मुकाबला रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा।

हालांकि, 9 बजे के करीब बारिश रूकी थी और तब दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मैदान में पहुंच गए थे और ऐसा लगा कि ये मैच अब हो सकता है लेकिन कुछ ही मिनटों बाद दोबारा से बारिश शुरू हो गई और फिर 11 बजे तक का इंतजार किया गया और बारिश रूकी भी लेकिन तब तक मैदान इतना गीला हो चुका था कि खेल संभव ही नहीं हो पाया और मैच को रिजर्व डे पर खेलने का निर्णय किया गया।

फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि 29 मई के दिन अहमदाबाद में मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है ऐसे में फैंस पूरे 40 ओवरों के खेल की उम्मीद कर सकते हैं। ये मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जिन्होंने लीग स्टेज में पहले और दूसरे नंबर पर फिनिश किया है ऐसे में अगर 29 मई के दिन बारिश ने खेल नहीं बिगाड़ा तो फैंस को एक कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वहीं, अगर आप ये जानना चाहते हैं कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है और मैच संभव नहीं हो पाता है तो क्या होगा? तो इस सवाल का जवाब ये है कि इस सूरत-ए-हाल में ट्रॉफी गुजरात टाइटंस चैंपियन होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि लीग स्टेज में गुजरात की टीम ने पहले नंबर पर फिनिश किया था जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दूसरे नंबर पर थी लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये फैंस के साथ इंसाफ नहीं होगा ऐसे में ना सिर्फ चेन्नई के फैंस बल्कि गुजरात के फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि 29 मई के दिन इंद्र देवता कोई बाधा ना डालें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें