IPL 2023: केकेआर की धमाकेदार जीत, अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हराया

Updated: Thu, Apr 06 2023 23:16 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के ताबड़तोड़ अर्धशतक और वरुण चक्रवर्ती-सुयश शर्मा की शानदार गेंदबाजी की मदद और से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आपको बता दे कि कोलकाता ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वेंकटेश अय्यर की जगह सुयश शर्मा को खिलाया। वहीं बैंगलोर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मोहम्मद सिराज की जगह अनुज रावत को खिलाया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 204 का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शार्दुल ठाकुर ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

आपको बता दे कि शार्दुल ने रिंकू सिंह के साथ छठे विकेट के लिए तेजी से 103(47) रन की साझेदारी की। इस वजह से एक समय 89 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा कोलकाता 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। रिंकू ने 33 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कर्ण शर्मा और डेविड विली ने लिए। वहीं मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 17.4 ओवरों में 123 के स्कोर पर ढेर हो गयी। आरसीबी की तरफ से फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 12 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन बनाये। उनके अलावा विराट कोहली ने 18 गेंद में 3 चौको की मदद से 21 रन बनाये। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए। सुयश ने 3 विकेट और सुनील नरेन ने 2 विकेट लिए। यह सुयश का पहला आईपीएल मैच था जिसमें उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। इसके अलावा एक विकेट शार्दुल ने लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें