IPL 2023: रिंकू की पारी गयी बेकार, पूरन के अर्धशतक की मदद से KKR को 1 रन से हराकर LSG प्लेऑफ में पहुंची

Updated: Sat, May 20 2023 23:46 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन के (Nicholas Pooran) अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हरा दिया। रिंकू सिंह (Rinku Singh) अंत तक टिके रहे, अर्धशतक भी बनाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस जीत के साथ लखनऊ ने लगतार दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। 

वहीं गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। गुजरात और चेन्नई पॉइंट्स टेबल में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर है। वहीं लखनऊ तीसरे स्थान पर है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हर्षित राणा की जगह सुयश शर्मा को खिलाया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में करण शर्मा की जगह यश ठाकुर को खिलाया। 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाये। उन्होंने 30 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 27 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 28 रन का योगदान दिया।

प्रेरक मांकड़ ने 20 गेंद में 5 चौको की मदद से 26 रन बनाये। वहीं आयुष बदोनी ने 21 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया। पूरन ने उनके साथ छठे विकेट के लिए 74 (47) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट वैभव अरोड़ा, शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन को मिले। वहीं एक-एक विकेट हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह ने बनाये। उन्होंने 33 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जेसन रॉय ने 28 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 2-2 विकेट यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट क्रुणाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम ने लिया। 

टीमें 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बदोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। 

इम्पैक्ट प्लेयर के लिए विकल्प

लखनऊ सुपर जायंट्स के विकल्प: काइल मेयर्स, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह चरक, दीपक हुड्डा

Also Read: IPL T20 Points Table

कोलकाता नाइट राइडर्स के विकल्प: सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, एन जगदीसन, डेविड विसे

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें