RCB vs CSK: बैंगलौर के खिलाफ आसान नहीं होगी चेन्नई की राह, जानिए प्लेइंग इलेवन और रिकॉर्ड्स

Updated: Sun, Apr 16 2023 13:01 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने होंगी। ये मैच सोमवार, 17 अप्रैल को बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान से मिली हार को भूलकर जीत की राह पर वापस लौटना चाहेगी।

आरसीबी की टीम अपने घर पर खेल रही होगी ऐसे में एमएस धोनी की टीम के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा। चेन्नई के लिए चोटिल खिलाड़ियों की समस्या अभी भी उनकी टीम के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है। बेन स्टोक्स, मोईन अली की उपलब्धता को लेकर सवाल हैं जबकि टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आती है ऐसे में धोनी एंड कंपनी को एक बार फिर से अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन को रिव्यू करने की जरूरत होगी।

वहीं, अगर फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की बात करें तो दिल्ली के खिलाफ 23 रनों की जीत ने इस टीम का मनोबल बढ़ाया होगा और वो सीएसके के खिलाफ बुलंद हौंसलों के साथ मैदान पर उतरेंगे। इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इस समय पूरे रंग में नजर आ रही है। फिर चाहे कप्तान फाफ डु प्लेसिस हों या विराट कोहली इन स्टार खिलाड़ियों को रोकना सीएसके के लिए आसान नहीं होगा।

RCB vs CSK रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी की टीम केवल 10 मैच जीती है जबकि सीएसके ने 19 बार बाजी मारी है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है। 

RCB vs CSK मैच डिटेल्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मैच 24, आईपीएल 2023

वेन्यू: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

दिन और समय: सोमवार, 17 अप्रैल, शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार

टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग विवरण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेेमा

RCB vs CSK संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB):
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, व्यशक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज।

Also Read: IPL T20 Points Table

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, महेश थीक्षणा, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें