IPL 2023: युजवेंद्र चहल 1 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास, भारत का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया ऐसा

Updated: Sat, Apr 01 2023 19:58 IST
Image Source: Google

SRH vs RR Stats Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण के चौथे मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। पिछले दो सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन खराब रहा है। टीम 2021 और 2022 में अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही थी। टीम पिछले सीजन में 14 लीग मैचों में केवल तीन जीतने में सफल रहे। दूसरी ओर विस्फोटक जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को पिछले सत्र के फाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने 17 पारियों में 863 रन बनाए जिससे रॉयल्स की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी।

हैदराबाद ने ऑक्शन में हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था, इस मुकाबले में उनपर फैंस की नजरें रहेगी। एडेन मार्करम नेशनल ड्यूटी के चलते संभवत: पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के लिए जेसन होल्डर और जो रूट जैसे कुछ नए खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

सनराइजर्स और रॉयल्स लीग के इतिहास में 16 बार एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ चुके हैं और दोनों ने आठ-आठ मैच जीते हैं। हैदराबाद और राजस्थान होने वाले इस मैच में कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं,आइए जानते हैं। 

1. युजवेंद्र चहल (299) को टी-20 में 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए एक विकेट की जरूरत है। ऐसा करने वाले चहल भारत के पहले गेंदबाज बनेंगे। 

2.यशस्वी जायसवाल (953) को टी20 क्रिकेट में 1000 रन तक पहुंचने के लिए 47 रनों की जरूरत है।

3. भुवनेश्वर कुमार (249) 250 टी20 मैच खेलने से एक मैच दूर हैं।

4. हैरी ब्रूक (197) को टी20 मैचों में 200 चौके लगाने के लिए तीन चौकों की जरूरत है।

5. जेसन होल्डर (49) को आईपीएल में 50 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए एक विकेट की जरूरत है।

6. जोस बटलर (9407) को टी20 में 9500 रन पूरे करने के लिए 93 रनों की दरकार है। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें