IPL 2023: आकाश मधवाल ने झटके 5 विकेट,मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से रौंदकर किया टूर्नामेंट से बाहर

Updated: Wed, May 24 2023 23:30 IST
IPL 2023: आकाश मधवाल ने झटके 5 विकेट,मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से रौंदकर किया टूर्नामेंट से बाहर (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने आकाश मधवाल (Akash Madhwal) के 5 विकेट की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हरा दिया। इस जीत के लखनऊ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। वहीं मुंबई का अब मुकाबला 26 मई को गुजरात टाइटंस से होगा और जो टीम जीतेगी वो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में लखनऊ ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में यश ठाकुर की जगह काइल मेयर्स को खिलाया। वहीं मुंबई ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सूर्यकुमार यादव की जगह नेहल वढेरा को खिलाया। 

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कैमरून ग्रीन ने बनाये। उन्होंने 23 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद 41 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 (38) रन की साझेदारी की। वहीं तिलक वर्मा ने 22 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाये। अंत में नेहल वढेरा ने तेजी से 12 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट नवीन उल हक ने लिए। उनके अलावा 3 विकेट यश ठाकुर के खाते में गए। एक विकेट मोहसिन खान भी लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। उनके अलावा काइल मेयर्स ने 13 गेंद में 3 चौको की मदद से 18 रन का योगदान दिया। अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिकने में सफल नहीं हो पाया। मुंबई की तरफ से आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके लिए उन्होंने 3.3 ओवर में मात्र 5 रन खर्चे। वहीं एक-एक विकेट क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला को मिला। लखनऊ के 3 विकेट रन आउट के रूप में गिरे। 

टीमें 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान। 

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प 

मुंबई इंडियंस के विकल्प: रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, संदीप वारियर।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

लखनऊ सुपर जायंट्स के विकल्प: काइल मेयर्स, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह, अमित मिश्रा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें