IPL Auction 2023 : सैम कर्रन और कैमरून ग्रीन ने लूटे 36 करोड़, कुछ ऐसा रहा दूसरे सेट का हाल
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में फैंस को एक के बाद एक झटके देखने को मिले। इस मिनी ऑक्शन में सैम कर्रन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। कर्रन को 18.50 करोड़ रु में पंजाब किंग्स ने खरीदा। अगर सैम कर्रन की बात करें तो ये युवा खिलाड़ी आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया है और मज़े की बात ये है कि पिछले आईपीएल सीजन में कर्रन नीलामी में शामिल नहीं हुए थे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए ग्रीन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा दूसरे सेट में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर सभी की निगाहें थी और स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। स्टोक्स का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, वो पिछले सीजन लखनऊ की टीम का हिस्सा थे। दूसरे सेट में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी सिकंदर रजा को लेकर और किंग्स इलेवन पंजाब ने जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को 50 लाख रुपये में खरीदकर एक बड़ा खिलाड़ी अपने खेमे में शामिल कर लिया।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
वहीं, गुजरात टाइटंस ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडीन स्मिथ को 50 लाख रुपये में खरीदा, पिछले साल स्मिथ पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को किसी टीम ने नहीं खरीदा है। उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था।