WATCH: RCB हारी तो झूम उठे मुंबई के खिलाड़ी, देखिए रोहित-सूर्या ने कैसे मनाया जश्न

Updated: Tue, May 23 2023 09:56 IST
Image Source: Google

IPL 2023: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को जीत की जरूरत थी लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों हार के साथ ही उनके सपने चकनाचूर हो गए और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। गुजरात की इस जीत से एकतरफ आरसीबी का नुकसान हो गया तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को फायदा हुआ और वो प्लेऑफ में पहुंच गए।

आरसीबी की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही गुजरात के ओपनर शुभमन गिल के विनिंग शॉट मारते हैं तो मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक को देखा जा सकता है। मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद अब फैंस उनसे एक और ट्रॉफी की मांग कर रहे हैं।

गुजरात के खिलाफ मैच में अगर आरसीबी जीत जाती तो उनके 16 अंक हो जाते और वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेते लेकिन इस हार ने उनके सपने को एक बार फिर से तोड़ दिया। आरसीबी ने टूर्नामेंट छठी टीम के रूप में समाप्त किया। फाफ डु प्लेसिस की टीम ने 14 मैचों में 14 अंक हासिल किए। जबकि मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट बेशक नेगेटिव में था लेकिन 14 मैचों में 16 अंकों के साथ वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

Also Read: IPL T20 Points Table

अगर आरसीबी और गुजरात के बीच हुए उस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे। इस मैच में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए लगातार दूसरा शतक भी लगाया लेकिन उनके शतक पर शुभमन गिल का शतक भारी पड़ गया और शुभमन की 52 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी के चलते गुजरात टाइटंस ने इस टारगेट को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और कुछ इस तरह आरसीबी का दिल एक बार फिर से टूट गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें