IPL 2023 में देखने को मिलेंगे चौंकाने वाले नियम, ऐसा करने पर लगेगा 5 पेनल्टी रन का जुर्माना!

Updated: Wed, Mar 22 2023 20:41 IST
Image Source: BCCI

IPL 2023 New Rule:आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस लीग का पहला मैच एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी रह गए है और इससे जुड़ी एक नयी अपडेट सामने आयी है। आईपीएल 2023 में नियम में बदलाव किया गया है। टीमें अब टॉस के बाद अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। 

बता दें कि वर्तमान में दोनों टीमों के कप्तान टॉस से पहले अपनी टीमों की लिस्ट एक दूसरे से शेयर करते हैं। हालाँकि अब नया नियम के आने के बाद टीमों की लिस्ट का आदान-प्रदान टॉस के बाद होगा। ऐसे में टीमों को अपने लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 का चुनाव करने में मदद मिलेगी। 

साथ ही साथ इम्पैक्ट प्लेयर के चुनाव करने की योजना बनाना में भी टीमों को मदद मिलेगी। ऐसा करने से आईपीएल SA 20 लीग के बाद दूनिया की दूसरी लीग बन गया है जहां टॉस के बाद टीमों का ऐलान किया जा सकेगा। हाल ही में  SA 20 के पहले सीजन में ऐसा देखने को मिला था। भारत के कई मैदानों में डे-नाइट मुकाबलों में ओस की भूमिका बड़ी अहम रहती है। कुछ वेन्यू पर टॉस जीतने का मतलब मैच जीतना होता था। हालाँकि अब ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इसके अलावा आईपीएल में कुछ और नए नियम लागू होंगे। लागू किए गए नए नियमों में  स्लो ओवर रेट के लिए पेनल्टी टीमों पर लगेगी। जितने ओवर टीम निर्धारित समय में पूरे करने में फेल रहेगी। उतने ओवरों के लिए 30 गज के दायरे से बाहर पांच फील्डर रखने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा विकेटकीपर द्वारा गलत तरीके से फील्डिंग करने का भी खामियाजा टीमों को भुगतना पड़ेगा। ऐसे में विरोधी टीम को पांच रन पेनल्टी के रूप में मिलेंगे और गेंद को डेडबॉल भी घोषित किया जाएगा। ऐसा ही मैदानी फील्डरों के साथ होगा। खिलाड़ी अगर फील्डिंग के दौरान कोई अनाधिकृत (Unfair) गतिविधि करता है तो गेंद को डेड-बॉल घोषित किया जाएगा और विरोधी टीम को पांच रन पेनल्टी के रूप में दे दिए जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें