IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगा झटका, 11.50 करोड़ का खिलाड़ी हो सकता है पहले मैच से बाहर

Updated: Wed, Mar 29 2023 18:49 IST
Image Source: Google

शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) की टीम आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। 2023 के आईपीएल से पहले, टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि पावर-हिटर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि ईसीबी उसकी फिटनेस स्थिति निर्धारित करने के लिए स्कैन कर रहा है।

आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'वह कम से कम पहले मैच से बाहर हैं क्योंकि ईसीबी उनकी फिटनेस की स्थिति का पता लगाने के लिए स्कैन करा रहा है। उन्हें दूसरे मैच में उपलब्ध रहना चाहिए।" लिविंगस्टोन शुरूआती मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें दिसंबर में घुटने की चोट से उबरने के बाद अभी तक ईसीबी से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है।

लिविंगस्टोन, जो अपनी ऑल-अराउंड क्षमताओं के लिए जानें जाते हैं। वो पाकिस्तान में लगी घुटने की चोट के कारण 1 दिसंबर से कोई क्रिकेट नहीं खेले है। 
उन्होंने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 11.50 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। 

वहीं लिविंगस्टोन ने भी फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और 14 मैचों में 36.42 की औसत और 182.08 की शानदार स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले थे। लिविंगस्टोन का हाईएस्ट स्कोर आईपीएल 2022 में 70 रन था। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए छह विकेट भी लिए थे।

लिविंगस्टोन के अलावा, नेशनल कमिटमेंट के कारण कगिसो रबाडा भी शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे। इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के 3 अप्रैल को भारत पहुंचने की उम्मीद है। वहीं कुछ समय पहले खबर आयी थी कि चोटिल जॉनी बेयरस्टो इस पूरे सीजन से बाहर हो गए है। टीम इस दिग्गज खिलाड़ी को मिस करेगी। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सिकंदर रजा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह , सैम कर्रन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें