आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफानी अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में हार के साथ विदा ली। वहीं हैदराबाद ने जीत के साथ अंत किया। पंजाब पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका था। वहीं हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। हैदराबाद ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ट्रैविस हेड को खिलाया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 71(45) रन प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से निकले। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। राइली रूसो ने 24 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। अथर्व तायडे ने 27 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। 

Advertisement

कप्तान जितेश शर्मा 15 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रभसिमरन और अथर्व ने पहले विकेट के लिए 97 (55) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। रूसो और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 54 (32) रन जोड़े। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट टी नटराजन के खाते में गए। एक- एक विकेट कप्तान पैट कमिंस और विजयकांत व्यासकांत ने हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने मैच को 19.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर और 215 रन बनाकर जीत लिया। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 5 चौको और 6 छक्कों की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 21 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। नितीश रेड्डी ने 25 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। 

राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। अभिषेक और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 72 (30) रन की साझेदारी निभाई। अभिषेक और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 57 (31) रन की साझेदारी की। नितीश और क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 47 (23) रन जोड़े। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह के खाते में गए। शशांक सिंह और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट चटकाया। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर। 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। 

हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट। 

Also Read: Live Score

Advertisement

पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार