IPL 2024: बाउंड्री के पास रहाणे की चतुराई से विराट कोहली इस तरह हो गए कैच आउट, देखें Video

Updated: Fri, Mar 22 2024 21:13 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की गेंद पर कैच आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे और रचिन ने मिलकर एक शानदार कैच लपका। यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है। 

पारी का 12वां ओवर करने आये मुस्तफिजुर रहमान ने दूसरी गेंद कोहली को बैक ऑफ लेंथ डाली। कोहली ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद धीमी थी इसलिए बाउंड्री के पार नहीं जा सकी। डीप मिडविकेट पर रहाणे ने रनिंग करते हुए एक शानदार कैच पकड़ लिया लेकिन वो स्लाइड करते हुए समय रहते बाउंड्री लाइन से टकराने वाले ही थे लेकिन उन्हें डीप स्क्वायर बैकवार्ड लेग से आये रचिन रविंद्र की तरफ गेंद उछाल दी। वहीं रचिन ने कोहली का कैच लपक लिया। कोहली इस मैच में 20 गेंद में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए। 

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस के समय कहा था कि, "(कप्तानी पर) प्रिविलेज महसूस हो रहा है लेकिन मैं अपनी जगह पर बने रहने की कोशिश करना चाहता हूं, न कि किसी की जगह भरना चाहता हूं। मुझे पिछले हफ्ते पता चला, लेकिन माही भाई ने पिछले साल इसका संकेत दिया था। यहां हर कोई अनुभवी है, दुख की बात है कि हम कॉनवे और पाथिराना को मिस कर रहे हैं। इस वर्ष हमारे पास रचिन और डेरिल मिचेल आ रहे हैं इसलिए उन्हें अच्छी तरह से फिट होना चाहिए। ऐसा लगता है कि यह एक अच्छी पिच है, एक सख्त सतह जो दूसरी पारी के लिए अच्छी तरह से टिकी रहनी चाहिए। चार विदेशी - मिचेल, रचिन, फिज और महीश तीक्ष्णा, मिस्ट्री स्पिनर समीर रिज़वी भी डेब्यू कर रहे हैं।"

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे। 

Also Read: Live Score

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें