IPL 2024: धोनी ने सीएसके की कप्तानी गायकवाड़ को सौंपी, फैंस ने कहा- आप हमेशा हमारे कप्तान थे और रहेंगे

Updated: Thu, Mar 21 2024 18:40 IST
Image Source: Google

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी छोड़ दी है और युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तानी सौंपी गयी है। चेन्नई जो 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) चैंपियन बना है वो धोनी की कप्तानी में ही बना है। ये फैंस के लिए आईपीएल 2024 से पहले बड़ा झटका है। चेन्नई अब गायकवाड़ की कप्तानी में ट्रॉफी को डिफेंड करती हुई नजर आएगी। 

42 वर्षीय ने सीएसके के कप्तान के रूप में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं, जिसमें 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद खिताबी जीत भी शामिल है। ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने पुष्टि की कि वह आईपीएल 2024 के लिए वापसी करेंगे। अब वो इस साल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि धोनी के कप्तानी से हटने से फैंस बड़े निराश है और वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। 

चेन्नई ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि, "एमएस धोनी ने टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं। टीम आगामी सीजन का इंतजार कर रही है।"

Also Read: Live Score

एमएस धोनी ने चेन्नई की 212 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से उन्हें 128 में जीत मिली है और 82 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 2 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है। आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें