IPL 2024: नारायण के शतक पर बटलर का शतक पड़ा भारी, राजस्थान ने रोमांचक मैच में कोलकाता को 2 विकेट से दी मात

Updated: Tue, Apr 16 2024 23:51 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (Jos Buttler) के शतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण (Sunil Narine) ने शतक जड़ा था लेकिन वो बेकार चला गया। नारायण आईपीएल के एक मैच में शतक, कैच और एक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। 

राजस्थान की इस टूर्नामेंट में ये 7 मैचों में छठी जीत है। उन्होंने 6 मैच जीते है। वहीं कोलकाता ने 6 मैचों में से 4 जीते है। उन्हें 2 में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में रिंकू सिंह की जगह वैभव अरोड़ा को और राजस्थान ने कुलदीप सेन की जगह जोस बटलर को खिलाया। बटलर की बात करें तो ये इस सीजन में उनका दूसरा शतक है। वो अब आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में दूसरे नंबर पर आ गए है। विराट के आईपीएल में 8 शतक है जबकि बटलर के नाम 7 शतक दर्ज है। 

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 109(56) रन सुनील नारायण ने बनाये। टी20 में 500 से ज्यादा मैच खेलने वाले नारायण का ये इस फॉर्मट में पहला शतक है। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लागए। 

उनके अलावा इस मैच में अंगकृष रघुवंशी ने 30(18) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए। नारायण और रघुवंशी ने दूसरे विकेट के लिए 85 (43) रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह 9 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। आंद्रे रसेल ने  2 चौको की मदद से 13 रन बनाये। नारायण ने रसेल के साथ चौथे विकेट के लिए 51 (19) रन की साझेदारी की। आवेश खान और कुलदीप सेन ने अपनी झोली में सबसे ज्यादा 2-2 विकेट डालें। एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल लेने में कामयाब रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मैच को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर और 224 रन बनाकर जीत लिया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाये। उन्होंने 60 गेंद में 9 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन की शतकीय पारी खेली। बटलर ने 55 गेंद में शतक जड़ दिया। रियान पराग ने 14 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली। पराग और बटलर ने तीसरे विकेट के लिए 50 (22) रन की साझेदारी की। 

रोवमैन पॉवेल ने 13 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाये। बटलर और पॉवेल ने सातवें विकेट के लिए 57 (27) रन की जोड़े। राजस्थान ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 2 विकेट खोकर 76 रन बनाये थे। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट नारायण, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने अपने नाम किये। एक विकेट वैभव  को मिला। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। 

राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: जोस बटलर, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर। 

Also Read: Live Score

कोलकाता के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें