IPL 2024: इन 4 खिलाड़ियों के दम पर KKR ने दिल्ली कैपिटल्स को रौंदा, दर्ज की अपने इतिहास की दूसरे सबसे बड़ी जीत

Updated: Wed, Apr 03 2024 23:35 IST
Image Source: Google

सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी के तूफानी अर्धशतक के बाद इम्पैक्ट प्लेयर  वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार (3 अप्रैल) को विशाखापत्तनम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह केकेआर की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस शानदार जीत के साथ ही कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। 

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन का विशाल स्कोर बनाया। जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

केकेआर के लिए सुनील नारायण ने 39 गेंदों में 85 रन की पारी खेली, जो उनके टी-20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं आईपीएल में अपनी पहली पारी में युवा अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 41 रन औऱ रिंकू सिंह ने 26 रन बनाए।

दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 3 विकेट, इशांत शर्मा ने 2 विकेट, मिचेल मार्श और खलील अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत बहुत खराब रही और 33 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। पंत ने 25 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। वहीं स्टब्स ने 32 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के जड़े।

इन दोनों के अलावा कोई खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिका, टीम के 7 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स 17.2 ओवर में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Also Read: Live Score

केकेआर के लिए वैभव और वरुण ने 3-3 विकेट, मिचेल मार्श ने 2 विकेट, रसेल और सुनील ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें