IPL 2024: गुजरात की जीत में चमके मोहित, सुदर्शन और मिलर, हैदराबाद को 7 विकेट से दी मात

Updated: Sun, Mar 31 2024 18:56 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मोहित शर्मा (Mohit Sharma), साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और डेविड मिलर (David Miller) के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मयंक अग्रवाल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया। गुजरात ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मोहित शर्मा की जगह साई सुदर्शन को खिलाया। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से अब्दुल समद ने 14 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। वहीं अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाये। हेनरिक क्लासेन ने 13 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाये। शाहबाज़ अहमद ने 20 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। समद और अहमद ने छठे विकेट के लिए 45 (28) रन जोड़े। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहित शर्मा ने हासिल किये। एक-एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, राशिद खान और नूर अहमद ने लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने मैच को 19.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 168 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 35 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। डेविड मिलर ने 27 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 44* रन की पारी खेली। सुदर्शन और मिलर ने तीसरे विकेट के लिए 64 (42) रन जोड़े। शुभमन गिल ने 28 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। ऋद्धिमान साहा ने 13 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन अपने नाम किये। हैदराबाद की तरफ से एक-एक विकेट शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस और मयंक मारकंडे ने चटकाया। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे। 

हैदराबाद के इम्पैक्ट के खिलाड़ी: उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, उपेंद्र यादव। 

Also Read: Live Score

गुजरात के इम्पैक्ट के खिलाड़ी: साई सुदर्शन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरत बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें