मुंबई इंडियस के लिए खेलेगा स्कूल में पढ़ने वाला तेज गेंदबाज, 4.6 करोड़ का खिलाड़ी हुआ IPL 2024 से बाहर

Updated: Thu, Mar 21 2024 10:50 IST
Image Source: Twitter

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हुए दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) की जगह साउथ अफ्रीका के 17 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) को टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान मदुशंका के हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी, जिसके चलते वह पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं।     

 

मुंबई ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मदुशंका को 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। मदुशंका ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था, खासकर पावरप्ले में गेंदबाजी से। मोहम्मद शमी और एडम जाम्पा के बाद उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। 

मफ़ाका स्कूल के अंतिम साल में है और उनके स्कूल से ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज कागिसो रबाडा पढ़े हैं। उन्हें अपनी गर्मियों की छुट्टियाँ मुंबई में बितानी थीं और फिर घर लौटना था लेकिन अब वह मार्च, अप्रैल और मई में मुंबई की टीम के साथ रहेंगे और उन्हें डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। 

मफ़ाका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। मफाका ने 6 मैच में 9.71 की औसत और 3.81 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए थे। बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में किसी खिलाड़ी ने इससे ज्यादा विकेट नहीं ली हैं। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मफाका 140 kph की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं और अपनी इनस्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। 

Also Read: Live Score

मुंबई इंडियंस की टीम में मफाका के अलावा 6 और स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोइट्जे भी हैं। जो फिलहाल जांघ की चोट से उभर रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें