IPL 2024: तुषारा ने KKR की हालत कर दी पतली, एक ही ओवर में रघुवंशी और श्रेयस को भेजा पवेलियन

Updated: Fri, May 03 2024 20:14 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस के नुवान तुषारा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के अंगकृष रघुवंशी और श्रेयस अय्यर को एक ही ओवर में आउट कर दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

पारी का तीसरा ओवर करने आये तुषारा ने दूसरी गेंद धीमी गति से गुड लेंथ पर आउटसाइड ऑफ पर डाली। रघुवंशी इस गेंद को थोड़ा जल्दी खेल गए। गेंद बल्ले पर सही से नहीं आयी और कवर में खड़े सूर्यकुमार यादव ने उनका आसान सा कैच लपक लिया। रघुवंशी ने इससे पहले वाली गेंद पर छक्का मारा था। रघुवंशी 6 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए। 

तीसरी गेंद पर कोलकाता के कप्तान श्रेयस ने चौका मारा था। आखिरी गेंद तुषारा ने श्रेयस को फुल स्टंप की ओर डाली जो थोड़ा स्विंग हुई। श्रेयस ने इस  करने की कोशिश की लेकिन कंट्रोल नहीं कर सके। गेंद मिड ऑन में हवा में चली गयी और वहां खड़े टिम डेविड ने आसान सा कैच लपक लिया। श्रेयस 4 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हुए। तुषारा ने पारी के पहले ओवर में फिल सॉल्ट को 5(3) रन के स्कोर पर आउट कर दिया। तिलक वर्मा ने उनका शनदार कैच लपका। 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। 

मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड।

Also Read: Live Score

कोलकाता के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें