IPL 2024: पंजाब किंग्स ने World Record वाली जीत से पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, डालें एक नजर

Updated: Sat, Apr 27 2024 09:05 IST
IPL 2024 Points Table after Punjab Kings vs KKR Match Orange and Purple cap holder  (Image Source: Google)

IPL 2024 Points Table: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर ने फिलिप सॉल्ट (37 गेंदों में 75 रन ) औऱ सुनील नारायण (32 गेंदों में 71 रन) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में पंजाब ने 18.4 ओवर में 2 विकेट गवाकर 262 रन बनाकर मुकाबला जीता। यह टी-20 क्रिकेट इतिहास में किसी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो (48 गेंदों में नाबाद 108 रन) ने शानदार शतक जड़ा, वहीं शशांक सिंह (28 गेंदों में नाबाद 68 रन) और प्रभसिमरन सिंह (20 गेंदों में 54) ने तूफानी अर्धशतक लगाए।

 

पंजाब किंग्स को हुआ फायदा

पंजाब की नौ मैच में य़ह तीसरी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गई है। मैच से पहले पंजाब नौंवे स्थान पर थी। मुंबई को भी अभी तक तीन ही जीत मिली है, लेकिन पंजाब का नेट रनरेट बेहतर होकर -0.187 हो गया है। 

वहीं हार के बाद भी केकेआर टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। टीम की 8 मैच में यह तीसरी हार है और नेट रनरेट घटकर +0.972 हो गया है।  

ऑरेंज औऱ पर्पल कैप किसके पास है

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली के सिर सजी है।  उन्होंने 9 मैच में 61.43 की औसत से 430 रन बनाए हैं।  8 मैच में 357 रन के साथ सुनील नारायण दूसरे नंबर पर हैं।

Also Read: Live Score

पर्पल कैप पर पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल का कब्जा है। पटेल ने अभी तक 9 मैच में 14 विकेट अपने खाते में डाले हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें