RCB को हराकर KKR ने IPL 2024 पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, इन खिलाड़ियों के पास हैं ऑरेंज और पर्पल कैप

Updated: Sat, Mar 30 2024 10:38 IST
Image Source: BCCI

IPL 2024 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार (29 मार्च) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने विराट कोहली (नाबाद 83) के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर ने 16.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर 50 रन, सुनील नारायण ने 47 रन औऱ कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेली।

 

केकेआर की दो मैच में लगातार दूसरी जीत और टीम पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर का नेट रनरेट +1.047 है। राजस्थान एक पायेदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गई है। 

तीन मैच में आरसीबी को दूसरी हार मिली है और उसका नेट रनरेट -0.711 हो गया है। हार के बावजूद भी टीम टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है। 

दो मैच में दो जीत के साछ मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स सबसे नीचे दसवें स्थान पर हैं, हालांकि केएल राहुल की टीम ने फिलहाल एक मैच ही खेला है। 

ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी है। कोहली ने 3 मैचों में 90.50 की औसत और 141.41 की स्ट्राईक रेट से 181 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं।

Also Read: Live Score

सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान के पास पर्पल कैप है। रहमान ने 2 मैच में 6 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें