IPL 2024: हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर ने दिया बड़ा बयान, बताया इस खिलाड़ी ने हमें जीतने से रोका

Updated: Sat, Mar 30 2024 23:48 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 साल के डेब्यूटेंट मयंक यादव (Mayank Yadav) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को 21 रन से मात दी। उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। इस हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा की अफसोस है कि लिविंगस्टोन घायल हो गए, इससे हमें दुख हुआ। मयंक ने अपनी गति से अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा उन्होंने बाउंसर और यॉर्कर अच्छी फेंकी। 

पंजाब के कप्तान शिखर ने कहा की, "उन्होंने अच्छा खेला, अफसोस है कि लिवी (लिविंगस्टोन) घायल हो गए, इससे हमें दुख हुआ, वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मयंक ने अपनी गति से अच्छी गेंदबाजी की। उनका सामना करना अच्छा था, मैं उनकी गति से आश्चर्यचकित था, लेकिन मैं उनके  खिलाफ उन्हीं की गति का उपयोग करना चाहता था, लेकिन उन्होंने बाउंसर और यॉर्कर अच्छी फेंकी।" 

उन्होंने आगे कहा कि, "मैं काफी सचेत था, बल्लेबाजों से शॉर्ट साइड का उपयोग करने और अपनी गति का उपयोग करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने (बेयरस्टो के आउट होने पर) उनके शरीर में गेंद डाली और उन्हें आउट कर दिया, मैंने जितेश से भी यही कहा। लेकिन मोहसिन ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने अच्छी लेंथ रखी और हमें पीछें खींचा। हमें इन हारों का एनालाइज करना होगा, ड्रॉप कैच ने हमें कुछ गति प्रदान की। यह कुछ ऐसा है जिसे हमें आगे चलकर सुधारना होगा।"

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर बनाया। वहीं पंजाब 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 178 रन ही अपने नाम करने में कामयाब रही। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। 

पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट खिलाड़ी: प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया। 

Also Read: Live Score

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें