IPL 2024: संदीप ने आखिरी ओवर में W W 1 0 W 2 सहित मुंबई के खिलाफ झटके 5 विकेट, देखें Video
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट चटकाए। ये इस सीजन की अब तक की बेस्ट गेंदबाजी है और तीसरा 5 विकेट हॉल लिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप ने आखिरी 3 विकेट आखिरी ओवर में लिए। संदीप चोट के कारण इस सीजन में केवल शुरुआत के दो मैच ही खेल पाए थे और मुंबई के खिलाफ उन्होंने चोट से वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर करने आये संदीप ने W W 1 0 W 2 ने सहित 3 विकेट लिए और मात्र 2 रन दिए।
संदीप ने 4 ओवर के अपने कोटे में 18 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किये जो इस सीजन में अभी तक की बेस्ट गेंदबाजी है। संदीप से पहले ये रिकॉर्ड मुंबई के जसप्रीत बुमराह के नाम था जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के यश ठाकुर है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 30 रन देकर 5 विकेट लिए। इस सीजन में इन तीनों गेंदबाजों ने ही अभी तक 5 विकेट हॉल लिए है।
आईपीएल में RR के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
6/14 सोहेल तनवीर बनाम CSK, जयपुर 2008
5/16 जेम्स फॉकनर बनाम SRH, हैदराबाद 2013
5/18 संदीप शर्मा बनाम MI, जयपुर 2024
5/20 जेम्स फॉकनर बनाम SRH, जयपुर 2013
Also Read: Live Score
आईपीएल 2024 के 38वें मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर बनाया। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। नेहल वढेरा ने 24 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। वढेरा का ये इस सीजन में पहला मैच है। राजस्थान की तरफ से संदीप के अलावा 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किये। आवेश खान और युजवेंद्र चहल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।