IPL 2024: जड्डू की स्पिन का चला जादू, एक ही ओवर में रघुवंशी और नारायण को दिखाई पवेलियन की राह, देखें Video
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में सुनील नारायण (Sunil Narine) और अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) को आउट कर दिया। ये कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बहुत बड़े झटके है। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी।
पारी का सातवां और अपना पहला ओवर करने आये जडेजा ने पहली गेंद युवा रघुवंशी को फ्लैट गेंद मिडिल और लेग स्टंप की ओर डाली। रघुवंशी ने इस गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला लेकिन लाइन मिस कर गए। वहीं गेंद सीधे पैड पर जाकर लग गयी और अंपायर ने बिना किसी देरी के आउट दे दिया। बल्लेबाज ने भी DRS नहीं लिया क्योंकि उन्हें पता था कि गेंद स्टंप से टकरा जाती। रघुवंशी ने 18 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये।
इसके बाद जडेजा ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद सुनील नारायण को ऑफ स्टंप के बाहर डाली। कंधे में परेशानी से जूझ रहे नारायण ने लॉन्ग ऑफ पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वहाँ खड़े महीश तीक्ष्णा ने एक अच्छा कैच लपका। नारायण ने 20 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली। जडेजा ने इसके बाद अपने दूसरे ओवर में वेंकटेश अय्यर को 3(8) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। जडेजा ने अपने 4 ओवर के कोटे में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: शिवम दुबे, मोईन अली, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधु।
Also Read: Live Score
कोलकाता के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, साकिब हुसैन।