IPL 2024: पॉवेल ने हवा में छलांग लगाते पकड़ा फाफ का अद्भुत कैच, उड़ गए RCB के कप्तान के होश, देखें Video

Updated: Wed, May 22 2024 20:12 IST
IPL 2024: पॉवेल ने हवा में छलांग लगाते पकड़ा फाफ का अद्भुत कैच, उड़ गए RCB के कप्तान के होश, देखें Vid (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर (Eliminator) में राजस्थान रॉयल्स के रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की गेंद पर आगे की तरफ शानदार डाइव लगाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का एक बेहतरीन कैच लपक लिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का 5वां ओवर करने आये बोल्ट ने चौथी गेंद शार्ट डाली। फाफ ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और डीप मिडविकेट पर खड़े पॉवेल ने आगे की तरफ शानदार डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया। मैदानी अंपायर थर्ड अंपायर के पास भी गए लेकिन रीप्ले में साफ हो गया कि पॉवेल ने बिल्कुल सही कैच लपक लिया। फाफ 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए। 

टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू ने कहा था कि, "हालात और विकेट को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहूंगा। कल रात ओस थी। यह सब मानसिकता के बारे में है। इस शानदार स्टेडियम में आकर खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। यहाँ शानदार एनर्जी है। यह देखते हुए कि क्रिकेट ने हमें क्या सिखाया है। जब आपके बुरे दिन हों, तो करैक्टर और आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है। (फिटनेस और चोटें) वह चुनौतीपूर्ण हिस्सा रहा है। हेट्टी (शिमरोन हेटमायर) की वापसी हुई है।"

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन। 

बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा। 

Also Read: Live Score

राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नांद्रे बर्गर, शिमरोन हेटमायर, तनुश कोटियन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें